Bijli meter load 2kw se 1 kam karne ke liye application
Answers
"2 किलो वाट क्षमता वाले मीटर को बदल कर 1 किलो वाट क्षमता करने हेतु पत्र
" इस प्रकार हैं:
Explanation:
डी ब्लॉक,
नांगलोई,
नई दिल्ली-110098
12.10.2019
सेवा में,
विद्युत अधिकारी जी
विद्युत वितरण विभाग,
नांगलोई
नई दिल्ली,
विषय: 2 किलो वाट क्षमता वाले मीटर को बदल कर 1 किलो वाट क्षमता करने हेतु पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं राजेश कुमार जोकि 26/54 डी ब्लॉक नांगलोई का रहने वाला हूं अपने घर में लगे हुए 2 किलो वाट की खपत वाले बिजली के मीटर को बदलवा कर 1 किलोवाट बिजली खपत मीटर में परिवर्तित करवाना चाहता हूं।
मैं ऐसा इसलिए करवाना चाहता हूं क्योंकि पहले मैंने अपने घर में अपने उद्योग की एक मशीन लगा रखी थी लेकिन अब वह मैंने हटा दी है तो मुझे अधिक क्षमता वाले मीटर की आवश्यकता नहीं है I कृपया करके मेरे 2 किलो वाट क्षमता वाले मीटर को बदल कर 1 किलो वाट क्षमता कर दे।
आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद
भवदीय
राजेश कुमार
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले
brainly.in/question/5652380
https://brainly.in/question/7968420