History, asked by shahnawaz993, 1 year ago

Bijli metre Jal jane ke sambandh mein​

Answers

Answered by vishwasslacek
0

Explanation:

‌‌‌सेवा मे

मुख्य अभियंता

राजस्थान विधुत विभाग

चूरू 331021

‌‌‌विषय . खराब मीटर बदलने के लिए आवेदन पत्र

‌‌‌मोहदय

मेरा नाम अजय सिंह और मे चूरू शहर और वार्ड नम्बर 9 मौहल्ला कालेरा बास का रहने वाला हूं । पीछले महिने मेरे घर का बिजली मीटर खराब हो गया है। बिजली मीटर का नम्बर xxxxx है। यह बिजली मीटर सन 2018 के अंदर लगाया गया था।‌‌‌पीछले महिनों यह बिल्कुल ठीक कंडीशन के अंदर था और बिजली बिल के अंदर भी मीटर की स्थिति को ओके बता रखा था । लेकिन इस बार आए बिजली बिल के अंदर मीटर की स्थिति को खराब दिखा रखा था। तब मैने चैक किया तो ‌‌‌पाया की मीटर रीडिंग ही नहीं दिखा रहा है / वह टूट गया है।‌‌‌मीटर खराब होने की वजह से बिजली बिल के अंदर भी बढ़ोतरी हुई है।‌‌‌‌‌‌और खराब बिजली मीटर की वजह से बिजली का खर्च सही सही पता नहीं चल पा रहा है।

अत मोहदय आपसे निवेदन है कि आप बिजली मीटर बदल दें और उसके स्थान पर एक नया मीटर प्रदान करें तो आपकी अति क्रपा होगी ।

‌‌‌भवदीय

अजय सिंह

चूरू कालेरा बास

दिनांक xxxx

Similar questions