Hindi, asked by satinder46, 1 year ago

Bijli Sankat ko avgat karte hue sambandhit Adhikari ko Patra likhiye in Hindi​

Answers

Answered by ujjwal3225n
28

Answer:

सेवा में,

महाप्रबंधक महोदय,

दिल्ली विद्युत बोर्ड,

नई दिल्ली।

विषय: बिजली की शिकायत करने हेतु पत्र।

महोदय,

निवेदन है कि मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र हनुमान रोड़ में व्याप्त बिजली-संकट की ओर दिलाना चाहता हूँ। बिजली नहीं होने के कारण हमें भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है।

इस समय हमारे विद्यालय में परीक्षाएँ चल रही हैं। परीक्षा की तैयारियों के लिए हमें रात-दिन पढ़ाई करनी पढ़ती है। परन्तु हमारे इलाके में तो जैसे बिजली आँख-मिचौनी का खेल खेलती रहती है। बिजली कब तक रहती है यह कहना कठिन होता है। कभी-कभी तो बिजली पूरा-पूरा दिन गायब रहती है। यदि आती भी है तो मुश्किल से एक-दो घंटे तक ही उसके दर्शन उपलब्ध हो पाते हैं। इस प्रकार बार-बार बिजली नहीं होने से हमें पढ़ाई करने में बड़ी असुविधा होती है। हमने इस समस्या की तरफ़ अधिकारियों का ध्यान दिलाने की बहुत कोशिश की परन्तु किसी के कान में जूँ तक नहीं रेंगीं।

आपसे निवेदन है कि परीक्षा के दिनों में बिजली की नियमित ढ़ंग से सप्लाई दें। बिजली काटना यदि ज़रूरी है तो उसके जाने का समय ऐसा निश्चित करें जिससे बच्चे बिना किसी असुविधा के अपनी पढ़ाई कर सकें। आपके इस सहयोग के लिए हम सदैव आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद सहित,

भवदीय,

श्वेता

Read more on Brainly.in - https://brainly.in/question/1106498#readmore

Answered by pranayganjare125
5

Answer:

thanky my love I love you

Similar questions