India Languages, asked by BROLY7342, 15 hours ago

Bijli sankat se utpann samasya bijli board ke adhyaksh ko patra

Answers

Answered by rr3251374
1

Answer:

आपका पता ----

सेवा में,

बिजली अधिकारी

अ ब क बिजली बोर्ड,

अ ब क (जगह का नाम)

दिनांक -----

विषय – बिजली की कटौती से होने वाली परेशानी के निवारण हेतु प्रार्थना

मान्यवर,

सविनय निवेदन यह है कि, मैं आपका ध्यान अपने क्षेत्र में बिजली कटौती से होने वाली समस्याओं की ओर खिंचना चाहता/चाहती हूँ। हमारी वार्षिक परीक्षा निकट आ रही है। हमें परीक्षा की तैयारी के लिए दिन रात पढ़ाई करनी पड़ती है। ऐसे में हमारे क्षेत्र में बिजली आती जाती रहती है। कभी-कभी तो बिजली पूरा दिन नहीं होती है। इस वजह से न ही छात्रों को अपितु लोगों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। गर्मी के मौसम में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से न होने के कारण न तो पंखे चला पा रहे हैं और न ही पानी की ठीक से सप्लाई हो रही है। ऐसा लगभग एक माह से चल रहा है।

आपसे निवेदन है कि, बिजली की नियमित आपूर्ति दें। अगर लोड शेडींग होनी है तो पहले से ही बिजली कटौती का निश्चित समय अख़बार में छपवा दे। इस समस्या को हल करने में हमारी सहायता करें। मैं आपका आभारी रहूँगा/रहूँगी।

भवदीय,

आपका नाम

Explanation:

mark me brainliest

Similar questions
CBSE BOARD X, 8 hours ago