Hindi, asked by superswordsman1424, 7 months ago

Bilasa chapter ka saransh

Answers

Answered by krishgupta01509
0

Explanation:

लगरा‌ नाम के‌ एक गांव से परसू नाम का एक‌‌ व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ जीवन का उपार्जन करने अरपा नदी के तट पर स्थित एक गांव में रहने लगे । परसू रोज मछली पकड़ने अरपा नदी जाता। उन्हीं दिनों उसकी पत्नी ने एक स्वस्थ और सुंदर बालिका को जन्म दिया जिसका नाम बिलासा था।

बिलासा बचपन में बालक और बालिकाओं के साथ खेल खेलती थीं। और बालक के साथ मल्ल कौशल की शिक्षा प्राप्त करती। बिलासा बहुत साहसी थी ,‌ एक दिन सोए हुए बालक पर एक भेड़िए ने हमला किया तब बिलासा ‌ने डंडे से मारकर उस बच्चे को बचाया । उसके साहस को देखकर गांववासी ने उसे गांव की रक्षा का दायित्व बिलासा को सौंप दिया।

एक बार बाढ़ आने से बिलासा ने नांव चलाकर लोगों की जान बचायी। वह नांव चलाने के साथ-साथ लोकगीत और नृत्य में भी सिद्ध थीं। उन्हीं दिनों उसका विवाह बंशी नाम के एक युवक से होगया।उसका पति रोज गाय चराने जंगल जाता और वो भी चार तेंदु लाने उसके साथ जाती। एक बार एक बाघ ने राजा पर हमला किया तब बिलासा ‌ने उससे राजा की जानबचायी । जिससे खुश होकर राजा ने उसे अरपा नदी के दूसरे तट का जागिर बना दिया। और राज्य की महिला सेनापति के स्थान पर नियोजित किया। राज्य की रक्षा करते हुए उसकी मृत्यु हो गई। परन्तु आज भी न केवल उसके सामाज में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में उसका नाम प्रसिद्ध है। और उसके जन्म स्थान को उसके नाम पर नियोजित किया और बिलासपुर रख दिया। मछली पालकों के लिए आज "बिलासा बाई केवटिन" पुरस्कार दिया जाता है।

Similar questions