Hindi, asked by puppyma5553, 1 year ago

Biography of makhanlal chaturvedi in hindi

Answers

Answered by cleopatraa
4

Explanation:

प्रख्यात राष्ट्रीय कवि ,पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी माखनलाल चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi) का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के बावई गाँव में 4 अप्रैल 1889 को एक वैष्णव परिवार में हुआ था | मिडिल स्कूल और नार्मल की परीक्षा पास करने के बाद 1904 में वे खंडवा के मिडिल स्कूल में 8 रूपये मासिक वेतन पर अध्यापक नियुक्त हो गये | स्वाध्याय से उन्होंने संस्कृत और अंग्रेजी का भी अच्छा ज्ञान प्राप्त कर लिया था |

चतुर्वेदी (Makhanlal Chaturvedi) लोकमान्य तिलक के विचारों से बहुत प्रभावित थे फिर उनका सम्पर्क गणेश शंकर विद्यार्थी से हुआ और दोनों ने गांधीजी से भेंट की | यह भेंट चतुर्वेदी जी के जीवन को नई दिशा प्रदान करने वाली सिद्ध हुयी और वे पुरी तरह से राष्ट्रीयता की भावना से ओत-प्रोत हो गये | उन्होंने राष्ट्रीय कविताये लिखकर और 1919 में “कर्मवीर” साप्ताहिक का सम्पादन आरम्भ करके अपने नये जीवन में प्रवेश किया | वे राजनीति और साहित्य दोनों क्षेत्र में साथ साथ आगे बढ़े |

Similar questions