Hindi, asked by akshatkumar3004, 9 months ago

biography of premchand in hindi in 200 to 250 words in hindi

Answers

Answered by kislayraj0
4

Answer:

जब जब कहानी और उपन्यास की बात आती है तो उसमें प्रेमचंद जी का नाम शिखर पर होता है । मुंशी प्रेमचंद ने कहानी और उपन्यास को एक ऐसे स्तर पर पहुंचा दिया कि भारतीय साहित्य को एक नई दिशा मिल गई । इन्होंने साबित कर दिया कि एक अच्छा पाठक ही एक अच्छा लेखक बन सकता है ।

मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी के लमही गांव में हुआ था । इनका पूरा नाम धनपत राय था । इनके पिता का नाम अजायबराय और माता का नाम आनंदी देवी था । इनकी राष्ट्रीयता हिन्दुस्तानी थी । इनकी 15 वर्ष की उम्र में शादी हो गई थी । उनकी पत्नी का नाम आनंदी देवी था । मुंशी प्रेमचंद आधुनिक काल के एक प्रसिद्ध कहानीकार और उपनायस्कर थे । इनकी मृत्यु 8 ऑक्टबर 1936 को हो गया ।

please mark my answer as brainliest.....

Similar questions