India Languages, asked by skmadarvali5098, 4 days ago

Birbalen chorah kath gruhith

Answers

Answered by chhyaabhang99
0

Answer:

एक बार की बात है अकबर का एक माली था मीर जो की अकबर के बगीचे में फूल पौधे लगाने का काम करता था। बीरबल को बगीचे में घूमना बहुत अच्छा लगता था इस तरह बीरबल और मीर माली काफी समय साथ में बिताते थे।

एक दिन जब बीरबल बगीचे में घूमने के लिए गए तो देखते है की मीर एक कटहल के पेड़ के पास बैठ कर रो रहा था। बीरबल ने मीर से रोने का कारण पूछा तो पहले तो मीर ने मना किया लेकिन बाद में ज्यादा पूछने पर उसने बीरबल को बताया की उसने कटहल के पेड़ के निचे एक मटका दबा रखा था जिसमे उसने 20 वर्षों से अपनी मेहनत की कमाई जमा कर रखी थी।

 

यह उसने अपने बुढ़ापे के लिए जमा कर रखा था। लेकिन किसी ने उसका मटका चुरा लिया। अब वह क्या करेगा मीर बहुत दुखी था। बीरबल ने मीर से पूछा तुमने मटके को यहाँ पर क्यों दबाया। मीर बोला मै सारा दिन यहाँ काम करता था और मैंने सोचा इससे सुरक्षित जगह कहा हो सकती है इसलिए मैने उसको यहाँ कटहल के पेड़ के नीचे दबा दिया।

बीरबल ने मीर को कहा जिसने भी तुम्हारा मटका चुराया है मै उसको ढूंढ लूंगा। बीरबल ने इसके बाद काफी सोचा की आखिर कौन ऐसा व्यक्ति हो सकता है जो कटहल के पेड़ के नीचे खुदाई करेगा। इसके बाद जब दरबार लगा तो बीरबल ने अकबर को मीर के मटके चोरी की बात बताई।

Explanation:

Similar questions