biscuit ya vishayavar jahirat lekhan Kara
Answers
बैंगलोर। भारत का शायद ही कोई घर ऐसा होगा जहां पारले जी का बिस्कुट आता नहीं होगा। आप में बहुत लोग आज भी ऐसे होंगे कि जिनकी चाय पारले-जी बिस्कुट के बिना अधूरी है। बेहद ही सस्ते और स्वादिष्ट यह बिस्कुट पूरे भारत में लोकप्रिय हैं।

आईये आपको बताते हैं पारले जी बिस्कुट के बारे में कुछ दिलचस्प और खास बातें
1. अक्सर इस बिस्कुट के पैकेट पर छपी बच्चे की फोटों के बारे में चर्चा होती रहती है कि आखिर यह बच्चा कौन है? कुछ दिनों पहले इसे नीरू देशपांडे के बचपन की फोटो बतायी गई लेकिन नहीं दोस्तों यह फोटो किसी मॉडल या सेलिब्रेटी की नहीं बल्कि एक ऐनिमेटड पिक्चर है जिसका निर्माण 1979 में किया गया था।
2. पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित पार्ले-जी या पार्ले ग्लूकोज बिस्कुट भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय बिस्कुटों में से एक हैं। पार्ले-जी सबसे पुराने ब्रांड नामों में से एक होने के साथ-साथ भारत में सर्वाधिक बिक्री वाला बिस्कुट ब्रांड भी है।
please mark me brainliest
and please mark me thank you.
Answer:
how we can do write in it's proper language then we can understand