Hindi, asked by tarunbhatt522, 1 year ago

Bismillah kha kaun tha? Balaji mandir se unka kya sambandh h

Answers

Answered by sugamvns
3

bismillah khan ek mashoor shehnai vadak the aur wo roj subah balaji k mandir ki dyodi par shahnai bjane jaya arte the

Answered by Priatouri
6

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान

Explanation:

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 में हुआ था । उनका जन्म डुमराव बिहार में हुआ था । बिस्मिल्लाह खान भारत के प्रसिद्ध शहनाई वादक थे । बिस्मिल्लाह खान भारत के तीसरे संगीतकार थे जिन्हें भारत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का निकाह 16 वर्ष की आयु में हुआ था। बिस्मिल्ला खां का बालाजी के मंदिर से एक अटूट संबंध था। पंचगंगा के घाट पर स्थित अनेक मंदिर थे परंतु बिस्मिल्लाह खान बालाजी के मंदिर में शहनाई बजाते थे । बिस्मिल्लाह खान का सारा जीवन बालाजी के मंदिर में शहनाई बजाने में गुजरा था । बिस्मिल्ला खां घाट से मंदिर तक 508 सीढ़ियां चढ़कर मंदिर में जाते थे और शहनाई का रियाज करते थे । बिस्मिल्लाह खान का देहांत 21 अगस्त 2006 को वाराणसी के एक हॉस्पिटल में हुआ था ।

और अधिक जानें:

बिस्मिल्लाह खान कशी क्यों नही छोड़ना चहते थे

https://brainly.in/question/8871865

Similar questions