Bismillah Khan Saheb Apne Sajde Mein Kya mante Hai
Answers
Answered by
3
what do you mean by sajdeh
timeforstudy:
I do not islia tell me a ans ok
Answered by
0
बिस्मिल्लाह खान अपने सजदे में संगीत की गुहार लगाते है।
- बिस्मिल्लाह खान का जन्म डुमरांव में 21 मार्च, 1916 में हुआ था। वे बचपन में अपने मामू अलीबख्श के पास बनारस आए थे किताबी ज्ञान हासिल करने। वहीं से उन्होंने शहनाई बजाने की शुरुवात की।
- वे बनारस में रहते थे व गंगा के बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते थे। वे गंगा ने वज़ू करके नमाज पढ़ते थे, सरस्वती का स्मरण करके शहनाई बजाते थे।
- उन्हें अमेरिका में रहने का निमंत्रण मिला था कि आप यहीं शहनाई बजाइए, आप के लिए बनारस जैसा माहौल बनाया जाएगा तब उन्होंने कहा कि गंगा कहां से लाओगे?
- उनसे यदि पूछा जाए कि आपके मजहब में संगीत हराम है तो वे हंसकर कह देते थे कि इस्लाम में संगीत की मनाही है तो क्या हुआ, कुरान की शुरुवात ही बिस्मिल्लाह से होती है।
Similar questions