बजट को परिभाषित कीजिए ?
Answers
Answered by
4
Answer:
hiii
your answer is here !
Explanation:
बजट =>
किसी परिवार के किसी विशेष अवधि में होने वाले आय-व्यय को पारिवारिक बजट कहा जाता है। ग्रॉस एवं क्रेण्डल के अनुसार, “बजट भविष्य में होने वाले व्ययों का आयोजन है।” महिन्द्र कौरमान के अनुसार, “पारिवारिक बजट भूतकाल के खर्चों का एक विवरण है जिसमें भविष्य के खर्चों और आय के विवरण का ब्यौरा रहता है जो विभिन्न समयों में विभिन्न कार्यों में खर्च किया जाता है।”
follow me !
Answered by
7
Answer:
बजट, भविष्य के लिये की गई वह योजना है जो, पूरे साल की राजस्व व अन्य आय तथा खर्चो का अनुमान लगा कर बनाई जाती है. जिसमे वित्तीय मंत्री के द्वारा, सरकार के समक्ष अपनी व्यय का अनुमान लगा कर, आने वाले वर्ष के लिये कई योजनायें बना कर, जनता के सामने हर वित्तीय वर्ष के दौरान प्रस्तुत करती है.
l hope it's help you buddy!!!!!☺️
Similar questions