Math, asked by nilkanthchandravansh, 9 days ago

बजट रेखा की प्रवणता क्या है?​

Answers

Answered by artikushwaha82
4

Answer:

बजट रेखा की प्रवणता नीचे की ओर होती है, क्योंकि बजट रेखा पर स्थित प्रत्येक बिन्दु एक ऐसे बंडल को दर्शाता है जिस पर उपभोक्ता की पूरी आय व्यय हो जाती हैं ऐसे में यदि उपभोक्ता वस्तु 1 की 1 इकाई अधिक लेना चाहता है, तब वह ऐसा तभी कर सकता है जब वह दूसरी वस्तु की कुछ मात्रा छोड़ दे।

Answered by bhatiamona
0

बजट रेखा की प्रवणता क्या है?​

बजट रेखा की प्रवणता से तात्पर्य उस आकलन से हैं जब किसी वस्तु की मात्रा में परिवर्तन के कारण दूसरी वस्तुओं की मात्रा में परिवर्तन की दर मापी जाती है। यानी जब एक वस्तु की मात्रा में वृद्धि होती है तो दूसरी वस्तु की मात्रा में उसने ही मूल्य की कमी हो जाती है। इस परिवर्तन की दर ही बजट प्रवणता कहलाती है।

बजट प्रवणता मापन का सूत्र इस प्रकार है...

बजट प्रवणता हमेशा ऋणात्मक यानि  नीचे की और ही होती है। इसका मुख्य कारण बजट रेखा पर स्थित प्रत्येक बिंदु एक ऐसी स्थिति को दर्शाता है, जहाँ पर उपभोक्ता की पूरी आय खर्च हो जाती है। इसी कारण बजट रेखा की प्रवणता हमेशा नीचे की ओर ही होती है यानि ऋणात्मक होती है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/13666682

बजट बनाने के लाभ हैं –

(अ) स्पष्ट लक्ष्य

(ब) आय-व्यय संतुलन

(स) उचित मदों पर खर्च

(द) ये सभी।

https://brainly.in/question/41266213

आर्थिक मंदी के समय किस प्रकार का बजट बनाया जाता है?

Similar questions