Hindi, asked by kgurnoor405, 10 months ago

बखान करना का अर्थ और in Hindi

Answers

Answered by priyanshuvats65
1

बखान करना - गुणगान करना , बड़ाई करना

If it helped you then mark it Brainlist

Answered by bhatiamona
1

बखान करना का अर्थ और वाक्य प्रयोग ?

मुहावरा : बखान करना।

अर्थ : प्रशंना करना, गुणगान करना, किसी के गुणों की तारीफ करना।

वाक्य प्रयोग-1 : रामचरित मानस में तुलसीदास ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरित्र का बखान किया है।

वाक्य प्रयोग-2 : अजय अपने माता-पिता की इतनी सेवा करता था, कि उसके माता पिता उसके गुणों का बखान करते नही थकते थे।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

Similar questions