Physics, asked by Cb3541, 3 months ago

बल्ब के फुटने पर धमाका क्यों होता है ?​

Answers

Answered by shivasinghmohan629
0

Explanation:

ये जानने से पहले हमें बल्ब में लगे फिलामेंट को समझना होगा। बल्ब में लगा फिलामेंट tugustun मेटल का बना होता है जो कि बिजली पास होने पर जल उठता है और बल्ब में मौजूद इनर्ट गैस के कारण हमें बल्ब के अलग अलग रंग दिखाई देते है। बल्ब के भीतर ऑक्सीजन नहीं होता है, जिस वजह से जब बल्ब टूटता है तब एक धमाके कि आवाज के साथ इनर्ट गैस हवा में मिल जाता हैं। ये एक केमिकल लोचा है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बल्ब में जो फिलामेंट जलता है वो असल में बिजली के द्वारा उत्पन ऊर्जा(heat) के कारण होता है।

Similar questions