Hindi, asked by shimaraman157, 9 months ago

बल के अभिमान के कारण वह सबसे झगड़ते संयुक्त वाक्य में बदलिए​

Answers

Answered by shishir303
2

बल के अभिमान के कारण वह सबसे झगड़ते संयुक्त वाक्य में इस प्रकार होगा...

बल के अभिमान के कारण वह सबसे झगड़ते।

संयुक्त वाक्य ➲  उन्हें बल का अभिमान था, इसलिये सबसे झगड़ते।

✎ ...

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..  

  • सरल वाक्य  
  • संयुक्त वाक्य  
  • मिश्र वाक्य

सरल वाक्य में केवल एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक सार्थक अर्थ होता है। जिसमें एक ही कर्ता और एक ही क्रिया है और एक ही उद्देश्य होता है।

संयुक्त वाक्य में एक से अधिक वाक्य होते हैं, दोनों वाक्य प्रधान वाक्य होते हैं, और एक दूसरे से किसी योजक द्वारा जुड़े होते हैं।

मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है और शेष सारे वाक्य उसके आश्रित उपवाक्य होते हैं।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --  

(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)  

(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)  

(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)

https://brainly.in/question/14566854

.............................................................................................................................................

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I  

(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)  

(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)  

(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)

https://brainly.in/question/14564112

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by abhijan19
2

Answer:

उसे बल का अभिमान हे इसलिए वह सबसे झगडता फिरता हे।

Similar questions