Science, asked by narender211982, 2 months ago

बल को परिभाषित की जिए?​

Answers

Answered by Anonymous
8

 \huge \red {A} \pink {N} \purple {S} \green {W} \orange {E} \blue {R}

 \huge {परिभाषा}

बल वह कारक है, जो किसी वस्तु पर लगकर उसके विरामवस्था अथवा गतिव्यवस्था में परिवर्तन करे अथवा करने का प्रयास करे, तो वह बल कहलाता है।

 \huge {उदाहरण}

विरामवस्था में स्थित वस्तु को गतिशील कर सकता है।

Answered by llSᴡᴇᴇᴛHᴏɴᴇʏll
3

Answer : -

परिभाषा :

बल वह कारक है, जो किसी वस्तु पर लगकर उसके विरामवस्था अथवा गतिव्यवस्था में परिवर्तन करे अथवा करने का प्रयास करे, तो वह बल कहलाता है। बल का S. I. मात्रक न्यूटन (N) होता है।

विश्लेषण :

हम यह कह सकते हैं कि अपकर्षण अथवा अभीकर्षण अर्थात् धकलेने और खींचने की वह प्रक्रिया जिससे किसी वस्तु में परिवर्तन लाया जाए या लाने की कोशिश करें, तो उसे हम बल कहते हैं।

बल को देखा नहीं जा सकता है बल को उसके प्रभाव से महसूस किया जा सकता है। अतः वस्तु पर कार्यरत बल निम्न प्रभाव को उत्पन्न कर सकता है।

1.विरामवस्था में स्थित वस्तु को गतिशील कर सकता है।

2.गतिशील वस्तु को विराम अवस्था में ले जा सकता है।

3.वस्तु की चाल में परिवर्तन कर सकता है।

4.वस्तु की दिशा में परिवर्तन कर सकता है।

5.वस्तु की आकृति में परिवर्तन कर सकता है।

______________________________

Hope it will help you dear!!!

⛄ ɴᴀᴢᴜ ❤

Similar questions