blood bank samay ki mang is vishay par swamat likhiye
Answers
ब्लड बैंक आज के समय की मांग है (स्वमत)
ब्लड बैंक आज के समय की मांग है और यह बेहद जरूरी है। आज का समय में मनुष्य की जीवन शैली ऐसी हो गई है कि वो बहुत जल्दी ही बीमारियों से ग्रस्त हो जा रहा है। बढ़ती जनसंख्या और यातायात के बढ़ते दबाव के कारण भी सड़क आदि पर होने वाली दुर्घटनाओं में निरंतर बढ़ोतरी हो जा रही है।
ऐसे में बीमार और घायल व्यक्तियों के लिए रक्त की निरंतर आवश्यकता पड़ती रहती है। बहुत सारे लोग सही समय पर रक्त ना मिलने के कारण अपने जीवन से हाथ धो बैठते हैं। इसके लिए आज के समय में ब्लड बैंक की आवश्यकताएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। हर क्षेत्र में अधिक से अधिक पर्याप्त ब्लड बैंक हो यह आज के समय की जरूरत है।
अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए प्रेरित हों, यह भी एक आवश्यक कार्य है। इसलिए ब्लड बैंक आज के समय की मांग है और लोग अधिक से अधिक रक्तदान करें ये आज के लोगों में जागरूकता और चेतना का विषय है।
hope it helps u...given answer