Blood donation camp vrutant lekhan in hind
Answers
Answer:
शहर के एनएसी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक परिसर में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन सिविल सर्जन अरुण कुमार सिंह एवं मेडिकल ऑफिसर योगेंद्र सिंह प्रयासी ने फीता काटकर किया.
Explanation:
मौके पर अपने संबोधन में सिविल सर्जन ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं.रक्तदान करने वाले के सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता,बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है.रक्तदान से मिलें रक्त से किसी की जिन्दगी बचाया जा सकता है.वहीं बैंक के ऑपरेशनल ब्रांच मैनेजर नीलोत्पल मृणाल ने कहा कि शाखा प्रबंधक मोहम्मद शाहनवाज अहमद के अहम योगदान से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा सका है.
साथ ही उन्होंने रक्तदान शिविर संपन्न कराने के लिए बैंक परिवार के सभी सदस्यों के सहयोग की बात भी कहीं.मौके पर सहायक मैनेजर अभिनव झा, कलस्टर मैनेजर राहुल कुमार श्रीवास्तव ने भी लोगों को संबोधित किया.जबकि रक्तदान केंद्र से लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार गुप्ता,विनय कुमार एवं एएनएम शोभा कुमारी ने रक्तदाताओं से रक्त संग्रह किया.रक्तदान करने वालों में सुमित चौधरी, रामाश्रय कुमार, बंटी कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थें.
Answer:
Conclusion
1. “ Anybody can give blood”
2. “ Bring a life back to power. ...
3. “ Spare only 15 minutes and save one life”
4. “ Heroes come in all types and sizes”
5. “ Anybody can save lives”
6. “ Your children need one pint of blood to live, pick the heterosexual one”
Explanation: