Chemistry, asked by anbarasunroselin, 4 months ago

बमाध्यापक को अवकाशहर
बोल्न निविला

Answers

Answered by khushi814752
0

Answer:

पिता बनने पर पुरुषों को भी 3 महीने की छुट्टी का प्रस्ताव

भाषा | Updated: 18 Sep 2017, 08:32:00 AM

बच्चे के जन्म के बाद उसकी परवरिश में पिता की बराबर की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए एक गैर सरकारी विधेयक में सभी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 3 महीने तक के पितृत्व अवकाश का प्रस्ताव किया गया है...

नई दिल्ली

बच्चे के जन्म के बाद उसकी परवरिश में पिता की बराबर की भूमिका सुनिश्चित करने के लिए एक गैर सरकारी विधेयक में सभी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए 3 महीने तक के पितृत्व अवकाश यानी पटरनिटी लीव का प्रस्ताव किया गया है। पितृत्व लाभ विधेयक-2017 पर संसद के अगले सत्र में विचार किया जा सकता है। इसमें इस बात पर जोर दिया गया है कि संतान के जन्म की स्थिति में माता और पिता दोनों को समान फायदा मुहैया कराया जाए।

Similar questions