Hindi, asked by madhumitha1417, 9 months ago

BN
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार लिखिए । (Based on Govt. Q"
तत्सम / तद्भव
सावन के मेघ बरसते हैं। रिखांकित शब्द का सही तत्सम रूप पहचानकर लिसि
श्रवण
श्रावण
शावन
ज.
पानी की बूंदें तरुओं से छनकर गिरती हैं । (रेखांकित शब्द का सही तत्सम रूप
बिंदु
बिधु
बिधू
रज के हरेक कण में हर तिनका पुलकित है । (रखांकित शब्द का सही तत्सम र
तोरण
ताना
तृण
क्रिया-विशेषणJagat ka tadbhav shabd ​

Answers

Answered by mdinzemam0786
2

Answer:

Answer

  1. Shravan
  2. Bindu
  3. Tiran

Please like and follow me

Answered by franktheruler
1

दिए गए प्रश्नों के उत्तर सूचना के अनुसार निम्न प्रकार से लिखे गए है

सावन के मेघ बरसते हैं। रिखांकित शब्द का सही तत्सम रूप पहचानकर लिखिए

श्रावण

पानी की बूंदें तरुओं से छनकर गिरती हैं । (रेखांकित शब्द का सही तत्सम रूप )

बिंदु

रज के हरेक कण में हर तिनका पुलकित है । (रखांकित शब्द का सही तत्सम रूप लिखिए )

तृण

तत्सम शब्द

  • तत्सम शब्द संस्कृत भाषा का शब्द है। तत्सम शब्द तत् + सम् से जुड़कर बना है।
  • तत् का अर्थ है उसके तथा सम् का अर्थ है समान।
  • इस प्रकार तत्सम शब्द का अर्थ हुआ ज्यो का त्यों।
  • जिन शब्दों को संस्कृत भाषा से कोई परिवर्तन लाए बिना ले लिया जाता है उन शब्दो को तत्सम शब्द कहते है।

तत्सम शब्दों के उदाहरण

  • अज्ञान
  • अमूल्य
  • अग्नि
  • हिंदी
  • बंगला
  • सांप का तत्सम रूप सर्प है।
  • दूध का तत्सम रूप है दुग्ध।
  • दही का तत्सम रूप दधि है ।

#SPJ3

Similar questions