Social Sciences, asked by abhay5489, 11 months ago

बन्दा बैरागी कौन था?

Answers

Answered by akritisingh75
2

Explanation:

Banda bairagi ki jivni

Attachments:
Answered by bhatiamona
5

Answer:

बंदा बैरागी एक राजपूत शूरवीर थे। बंदा बैरागी का मूल नाम माधोदास था।

बंदा बैरागी जन्म 1670 ईस्वी में एक राजपूत परिवार में हुआ था। वे गोदावरी के तट पर एक आश्रम में निवास करते थे। जब गुरु गोविंद सिंह दक्षिण के प्रवास के समय आए तो बंदा बैरागी ने स्वयं को गुरु का बंदा कहा। इस तरह वे ‘बंदा बैरागी’ के नाम से प्रसिद्ध हो गए। वे गुरु गोविंद सिंह जी की आज्ञा से गुरु कार्य करने के लिए पंजाब जा पहुंचे। बंदा बैरागी ने वजीर खां को हराकर सरहिंद पर कब्जा कर लिया।

सरहिंद की फतह से उत्साहित होकर सिखों ने अमृतसर, कालानौर, बटाला और पठानकोट पर भी अधिकार कर लिया। पंजाब में मुगल शासन लगभग समाप्त हो गया। नए मुगल बादशाह फारूकसियर ने शब्बीर खां के नेतृत्व में मुगल सेना को बंदा बैरागी के खिलाफ युद्ध करने के लिए भेजा। लंबे समय तक संघर्ष करने के बाद बंदा बैरागी ने आत्मसमर्पण कर दिया। दिल्ली में उन्हें उनके साथियों के साथ मुगलों ने मौत के घाट उतार दिया। बंदा बैरागी अपने बलिदान से हमेशा के लिये अमर हो गये।

Similar questions