Hindi, asked by singhyuvraj77132, 4 months ago

) बन्दरो ने क्या और क्यों किया?​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

दिल्ली में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. पिछले दिनों हमारे एक सांसद महोदय समिति की बैठक में इसलिए लेट हो गए, क्योंकि जब वो घर से निकले तो बंदरों ने उनपर हमला कर दिया. वो बाल-बाल बचे, लेकिन उनके बेटे को बंदरों ने काट लिया. मैं आपके माध्यम से सरकार से निवेदन करना चाहूंगा कि वह नागरिकों को बंदरों से बचाएं."

राज्य सभा के सांसद राम कुमार कश्यप ने सभापति एम. वेंकैया नायडु से ये निवेदन 24 जुलाई 2018 को किया था.

उस वक्त वेंकैया नायडु ने भी कहा था कि ये समस्या उपराष्ट्रपति निवास में भी है.

ये समस्या न सिर्फ़ उपराष्ट्रपति निवास ही नहीं बल्कि पूरे लुटियन्स ज़ोन, दिल्ली शहर और देश के कई इलाकों में है. कड़ी सुरक्षा वाली इमारतों में भी ये बंदर 'घुसपैठ' करते रहते हैं.

कई कोशिशों के बाद भी न तो बंदरों का आंतक कम हो रहा है और न ही उन पर लगाम लग पा रही है.

Similar questions