Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

बनावट' शब्द 'बुन' क्रिया में 'आवट' प्रत्यय जोड़ने से बनता है। इसी प्रकार नुकीला, दबाव, घिसाई भी मूल शब्द में विभिन्न प्रत्यय जोड़ने से बने हैं। इन चारों शब्दों में प्रत्ययों को पहचानो और उन से तीन-तीन शब्द और बनाओ। इन शब्दों का वाक्यों में भी प्रयोग करो- बुनावट नुकीला दबाव घिसाई
Class 6 NCERT Hindi Chapter ‘साँस-साँस में बाँस’

Answers

Answered by nikitasingh79
65
•प्रत्यय : जो शब्दांश मूल शब्द के अंत में लगाकर नए शब्द का निर्माण करता है उन्हें प्रत्यय कहते हैं।

प्रत्यय दो प्रकार के होते हैं -
१. कृत् प्रत्यय - जो प्रत्यय धातु के अंत में जोड़कर नए शब्द बनाते हैं वह कृत प्रत्यय कहलाते हैं।
२. तद्धित प्रत्यय - जो प्रत्यय धातु से भिन्न किसी संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण शब्द के अंत में जुड़कर नया शब्द बनाते हैं वह तद्धित प्रत्यय कहलाते हैं।

उत्तर :-
शब्द  → मूल शब्द   → प्रत्यय
बुनावट → बुन     → आवट
नुकीला → नोक →   ईला
दबाव → दब →    आव
घिसाई → घिस → आई


इन पंक्तियों से बने अन्य शब्द इस प्रकार है -
आवट -- मिलावट ,थकावट, सजावट, लिखावट
ईला -- चमकीला, रंगीला, जहरीला, भड़कीला
आव -- बचाव,जमाव, चुनाव, बहाव, ठहराव,
आई -- लिखाई, पिसाई,पढ़ाई , चौड़ाई, कटाई, ईसाई


वाक्य प्रयोग →
१.
•बनावट → इस घड़े की बनावट बहुत अच्छी है।
•लिखावट → मोहन की लिखावट बहुत सुंदर है।
•सजावट → बारसे सजावट का सामान भी बनाया जाता है।
•रुकावट → हमें दूसरों के काम में रुकावट नहीं डालनी चाहिए।

२.
• नुकीला → यह भाला बड़ा नुकीला है।
•चमकीला → मुझे नदी के किनारे चमकीला पत्थर मिला।
•भड़कीला → अस्पताल में भड़कीला वस्त्र पहनकर नहीं जाना चाहिए।
•जहरीला → सांप का जहर जहरीला होता है।

३.
• दबाव → ज़रा सा दबाव डालते ही घड़ा टूट गया।
•ठहराव → जिंदगी में ठहराव होना बहुत जरूरी है।
•जमाव → कश्मीर में तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया।
•बहाव → हरिद्वार में गंगा नदी का बहाव बहुत तेज था।

४.
•घिसाई → पत्थर की घिसाई करके उन्हें सुंदर रूप दिया जाता है।
•पिसाई → मोहन गेहूं के साथ मसालों की पिसाई भी करता है।
•कटाई → मार्च के महीने में खेतों में गेहूं की कटाई की जाती है।
• जुताई → खेतों की जुताई भली प्रकार करने से फसल अच्छी होती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by Shreya2001
25
♠ यह है आपका जवाब ♠

____________________________

बुनावट = बुन + आवट

• सजावट- रमेश के घर की सजावट बढ़िया है।

• घबराहट- मीरा की तबीयत खराब होने के कारण मुझे घबराहट हो रही है।

• लिखावट- मोना की लिखावट बड़ी सुंदर है।

नुकीला = नोक + ईला

• सजीला- दूल्हबड़ा सजीला लग रहा है।

• चमकीला-इस साड़ी का रंग बड़ा चमकीला है।

• रसीला - यह फल तो बड़ा ही रसीला है।

दवाब = दब + आव

• जमाव-यहाँ पर पानी का जमाव हो रहा है।

• सुझाव-मुझे तुम्हारा सुझाव उत्तम लगा।

• लगाव - माँ से मुझको बहुत लगाव है |

घिसाई = घिस + आई

• पढ़ाई - राजू अच्छे तरह से पढ़ाई में ध्यान दे रहा हैै |

• लड़ाई-इस तरह लड़ाई करना बुरी बात है।

• सिलाई-दर्जी आजकल कपड़ों की ठीक से सिलाई नहीं कर रहा है।

___________________________

धन्यवाद
Similar questions