board pariksa me prath ane par mitr ko bhadie patr
Answers
__________________
Answer (उत्तर)
__________________
परीक्षा भवन
नई दिल्ली
दिनांक : 26 अक्टूबर 2018
प्रिय सखी,
नमस्कार।
चिर प्रतीक्षित स्नेहपूर्ण पत्र द्वारा तुम्हारे परीक्षा परिणाम शुभ सूचना मिली। तुमने दसवीं कक्षा में सभी विषयों में श्रेष्ठता (डिस्टिंक्शन) के द्वारा 85% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने परिवार, विद्यालय व हम सब सहेलियों का मस्तक गर्व से ऊँचा कर दिया है। तुम्हारी भव्य सफलता के विषय में पढ़कर मुझे तुम्हारी सखी होने पर बहुत-ही खुशी हुई। यह तुम्हारे नियमित परिश्रमपूर्वक अध्ययन करने का फल है। तुम्हारी कुशाग्र-बुद्धि व असाधारण स्मरणशक्ती ने सोने पर सुहागा का काम किया। वस्तुतः परिश्रम सफलता की कुंजी है। तुम्हारा परीक्षा परिणाम हम सबके लिए प्रेरणाप्रद है। तुम्हारी तरह कर्तव्यनिष्ठ छात्रा बनकर तत्परता व निष्ठा के साथ तुम्हारा अनुसरण कर कोई भी व्यक्ति सफलता की सीढ़ी पर चढ़ने का प्रयास कर सकता है।
12वीं कक्षा में इससे भी अच्छे अंक प्राप्त कर अपना भावी जीवन उज्ज्वल बना सकती हो।
शुभकामनाओं सहित|
तुम्हारी सखी
__माही0000_________
Plz mark as brainliest answer...plz