Bohut dino se aap ki mausi ka koi patr nhi aya unka halchal janne ke liye ek patr likhe
Answers
Hey mate
मौसी जी नमस्कार कसे हो आप तबीयत कसी है आपकी बोहुत दिनों से आपका कोई पत्र नही मिला है। मुझे आपकी चिंता हो रही थी । घर मे सब ठीक ठाक है। आप अपनी हेल्थ का ध्यान रहना टाइम पे खाना खाना । कुछ हैल्प की आवश्यकता हो तो मुझे बताना । आपको घर आए बोहुत दिन हो गए है।कब आ रहे हो आप घर । पत्र का जवाब जल्दी देना।
Hope this helps you
मौसी जी का हाल-चाल जानने के लिए पत्र
Explanation:
22/1 पश्चिम विहार
नई दिल्ली -110057
20.10.2019
प्रिय मौसी जी,
सादर चरणस्पर्श
मैं आशा करता हूँ कि आप ठीक होगीl बहुत दिनों से आपने मुझे कोई भी पत्र नहीं भेजाl सब ठीक-ठाक तो है ना मैंने सोचा कि आपका कोई पत्र नहीं आया तो मैं ही आपके हालचाल पूछने के लिए एक पत्र लिख दूंl शायद मेरा पत्र देखकर आप जवाब में पत्र भेजेंगी|
मैं आपके पत्र का इंतजार करूंगाl
आपका
बेटा
रोहित
ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:
अपने जीवन के लक्ष्य बताते हुए अपने पिता जी को पत्र लिखिए।
https://brainly.in/question/10720246