books what effects in our life पुस्तक हमारी जीवन पर क्या प्रभाव डालती है
Answers
पुस्तकों का हमारे जीवन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है I पुस्तके ना केवल पुस्तकें हैं अपितु ये हमारी मित्र भी हैं I ये हमें हर परिस्थिति में खड़े रहने का हौसला देती है I ये हमारे ज्ञान का भंडार है I पुस्तकों से हम दुनिया भर की चीजों के बारे में जान सकते हैं I पुस्तकें कभी भी किसी भी चीज के बारे में गलत नहीं बताती हैI ये हमारी सच्ची मित्र है जो हमें हमारी हर परिस्थिति में हमारा साथ देती है I पुस्तके एक व्यक्ति को ज्ञानी बनाती है I पुस्तके रोजाना पढ़ने से हमारी पढ़ने की क्षमता बहुत अच्छी होती है और हमें हमारा शब्दकोश बहुत बढ़ता जाता है I पुस्तकों के माध्यम से हम ज्ञानी बनते हैं I ये हमें एक सदाचारी व्यक्ति बनाती है और हमारे सिद्धांतों को कायम करने में हमारी मदद करती है I पुस्तके एक व्यक्ति को सभ्य बनाती है और समाज में एक पहचान दिलाती है I पुस्तकों से प्राप्त ज्ञान से हम अपने जीवन में अपने हर लक्ष्य को पा सकते हैं I
Answer:
Some changes that reading books can induce:
- Better vocabulary.
- Improved retention.
- Quicker enculturation.
- Faster retrieval.
- Increased comprehension.
- Expanded imagination.
- More informed.
- Greater expressiveness.
- Enhanced creativeness.
- Deeper acculturation.
- Profounder awareness.
- Augmented perspicacity.
- Intensified experience.