Bottle kinara kangan kagaj per kahani
Answers
Answered by
32
दिए गए शब्दों पर कहानी लेखन इस प्रकार है
Explanation:
एक शाम मैं अपने दोस्त के साथ नदी किनारे घूम रहा था। वो शाम बहुत अच्छी थी। नदी किनारे काफी शोरगुल था क्योंकि वहाँ बहुत लोग थे। मैं और मेरा दोस्त बैठ कर लोगों को देख रहे थे।
इतने में मैंने देखा कि एक छोटा बच्चा अपनी बोतल (जो कि लहर के बहाव में बाह कर नदी कि ओर जा रही थी) के पीछे नदी कि ओर बढ़ने लगा जैसे ही मैं उस बच्चे को बचाने के लिए भागा दूसरी तरफ से एक लड़की भी भागती हुई आ रही थी जिसके कंगन बहुत तेज़ खनक रहे थे । हम दोनों ने उस बच्चे को बचा लिया और उसे उसकी माँ को सौंप दिया । चूँकि इस शाम में बहुत कुछ हुआ था इसलिए मैंने इसे एक कहानी के तौर पर एक कागज़ पर लिखना शुरू कर दिया।
Similar questions