बरा होने पर लड़का दुःखी क्यों रहने लगा?
Answers
Answered by
1
¿ बड़ा होने पर लड़का दुःखी क्यों रहने लगा ?
➲ बड़ा होने पर लड़का दुखी इसलिए रहने लगा, क्योंकि वह अपनी सारी इच्छाएं के दानी पेड़ के माध्यम से पूरी कर चुका था। अब वह बुढ़ापे की ओर अग्रसर होने लगा था और उसको बीमारियां होने लगी थी। उसकी ताकत भी कम हो गई थी। अब दानी पेड़ उसकी किसी तरह से मदद नहीं कर पाता था। अब लड़के को अपने किए पर पछतावा हो रहा था। इसी कारण वह दुखी रहने लगा। उसे यह अहसास हो गया कि जो दूसरों का उपकार करता है या वृक्षों की रक्षा नहीं करता उसे अंततः दुखी ही होना पड़ता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions