Social Sciences, asked by hdthakkar1980, 2 months ago

बर्लिभेदी एवं अंतर्भेदी शैल का निर्माण कैसे होता है ?​

Answers

Answered by Snehu01
8
  • द्रवित लावा जब पृथ्वी के अंदर से निकलकर पृथ्वी की सतह पर आता है, यह तेज़ी से ठंडा होकर ठोस बन जाता है। पर्पटी के इस प्रकार से बने शैल को बहिर्भेदी आग्नेय शैल कहते हैं।

  • द्रवित मैग्मा कभी -कभी भू-पर्पटी तक आने से पहले ही ठंडा हो जाता है। इस प्रकार से बने शैल को अंतर्भेदी आग्नेय शैल कहते हैं।

Similar questions