History, asked by ishwargara2, 5 months ago

बर्नियर द्वारा राजकीय कारखानों के संबंध में क्या वृतांत लिखा है ​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ बर्नियर द्वारा राजकीय कारखानों के संबंध में क्या वृतांत लिखा है ​?

✎... बर्नियर द्वारा राज्य किए कारखानों के संबंध में मिले वृतांत में बर्नियर कहता है कि कारखानों या कार्यशालाओं में कारीगर विशेषज्ञों की देखरेख में अपना कार्य करते थे। सभी कारखानों में अलग-अलग शिल्पो के लिए अलग-अलग कक्ष होते थे। शिल्पकार प्रतिदिन सुबह कारखाने में आते और दिन भर अपने कार्य में व्यस्त रहते। इन कारखानों में लोहार, बढ़ई, जुलाहा, कुम्हार, खरादी, प्रलक्षा रस को रोगन लगाने वाले, दर्जी, कसीदाकार, मोची, रेशमकार और महीन मलमल का काम करने वाले कारीगर, संगीतकार, लेखक और वास्तुविद आदि होते थे। बर्नियर लिखता है कि भारतीय कारीगरों के पास उन्नत औजार और अच्छे प्रशिक्षण का अभाव था, उसके बावजूद भी उनकी कार्य क्षमता प्रशंसनीय थी और वह अपने कार्य को कुशलता से करने में सक्षम थे।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

बर्नियर ने भूमि स्वामित्व के कौन-कौन से दुष्परिणाम बताएं हैं?

https://brainly.in/question/34739841  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions