Hindi, asked by maheshburra48, 1 day ago

बर्थडे पर डायरी लेखन करते हुए जन्मदिन पर मनचाहा उपचार मिलने की खुशी का वर्णन कीजिए ​

Answers

Answered by tara76432gmailcom
2

Answer: रात 11:00 डायरी लिख रही हु जिसमे पिताजी के लिए अपने मन की बात लिख रही हु

माना कि मैं ये उन्हें नही भेज सकती इसलिए डेरी के अंदर लिख रही हु ताकि ये मुझसे दूर हो

दिनांक -

समय -

दिन -

प्रिय पिता जी,

मेरे 18वे जन्मदिन पर आपने जो मुझे मेरा मनचाहा उपहार दिया है उसे पाकर मैं बहुत खुश हूं, आपको पता था ना कि मुझे स्कूटी चाहिए मेरे मन की बात जानने के लिए शुक्रिया। मैं कॉलेज होस्टल के कारण आपके साथ अपना जन्मदिन नही मना सकती क्योंकि छुटटी नही मिली इस बात के लिये थोड़ी उदास हु पर कोई बात नही आपकी दी हुई स्कूटी हमेशा मुझे आपकी याद दिलायेगी। पिता जी जब मुझे छुट्टी मिलेगी तब मैं आपके पास जरूर आउंगी ओर साथ मे स्कूटी पर घूमाने लेकर जाउंगी। तब तक सबको दिखाउंगी ओर बताउंगी की मेरे पिताजी ने मुझे जन्मदिन के उपहार में स्कूटी दी है। मेरी खुसी का तो ठिकाना भी नही है पिताजी, में बता भी नही सकती कि मैं कितनक खुश हूं।

एक बार फिर से धन्यवाद पिताजी

आपकी प्यारी बेटी सिया

Similar questions