Hindi, asked by rizwanashah406, 11 months ago

बरसे आग, जलद जल जाएँ,
भस्मसात् भूधर हो जाएँ,‌‌‍‌‌।
इसका मतलब

Answers

Answered by kiran0003
1

Answer:

fine mark me as brainleast and also don't forgot to follow me

Explanation:

मदर डे पर प्रकाशित

तेरी हर बात चलकर यूँ भी मेरे जी से आती है

कि जैसे याद की खुशबू किसी हिचकी से आती है।

मुझे आती है तेरे बदन से ऐ माँ वही खुशबू,

जो एक पूजा के दीपक में पिगलते घी से आती है॥

खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने

अगर छीनना है जहाँ छीन ले वो

जमी छीन ले आसमाँ छीन ले वो

मेरे सर की बस एक ये छत न छीने

खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने

अगर माँ न होती जमीं पर न आता

जो आँचल न होता कहाँ सर छुपाता

मेरा लाल कहकर बुलाती है मुझको

कि खुद भूखी रहकर खिलाती है मुझको

कि होंठों कि मेरी हँसी छीन ले वो

कि गम देदे हर एक खुशी छीन ले वो

यही एक बस मुझसे दौलत न छीने

खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने

मुझे पाला पोसा बड़ा कर दिया है

कि पैरों पे अपने खड़ा कर दिया है

कभी जब अँधेरों ने मुझको सताया

तो माँ की दुआ ने ही रस्ता दिखाया

ये दामन मेरा चाहे नम कर दे जितना

वो बस आज मुझ पर करम कर दे जितना

जो मुझ पर किया है इनायत न छीने

खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने

अगर माँ का सर पर नहीं हाँथ होगा

तो फ़िर कौन है जो मेरे साथ होगा

कहाँ मुँह छुपाकर के रोया करूंगा

तो फ़िर किसकी गोदी में सोया करूंगा

मेरे सामने माँ की जाँ छीनकर के

मेरी खुशनुमा दासताँ छीन कर के

मेरा जोश और मेरी हिम्मत न छीने

खुदा मुझसे माँ की मोहब्बत न छीने

इमरान ‘प्रतापगढ़ी’

 

Similar questions