Hindi, asked by muskanmanshani02, 1 month ago

बरसा रहा है रीव अनल, भूतल तवा-सा जल रहा। चल रहा सन-सन पवन, तन से पसीना ढल रहा। देखो कृषक शोषित सुखाकर, हल तथापि चला रहा। किस लोभ से इस आँच में, अपना शरीर जला रहे, मध्याहन उनकी गृहणियाँ, ले रोटियाँ पहुँची वहीं। है रोटियाँ रूखी उसे है, साग की चिन्ता नहीं भर पेट भोजन पा गए, तो भाग्य मानो जग गए। (क) काव्यांश में किस ऋतु का वर्णन किया गया है?​

Answers

Answered by siddhi362006
2

Answer:

यहां ग्रीष्म ऋतू का वर्णन किया गया है।

mark me the brainliest

Similar questions