Hindi, asked by prateek3050, 5 months ago

बरसात का एक दिन पर हिंदी निबंध

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

यादगार बारिश का एक दिन

जैसे-जैसे मैं तैयार हो रही थी, तेज बारिश होने लगी। मैं तैयार होकर अपने पिता के साथ स्कूल गई, और मेरे आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं था, जब हमें पता चला कि उस दिन बारिश के कारण स्कूल बंद था। मैं सातवें आसमान पर थी, अब मुझे परीक्षा उस दिन नहीं देना था। मैं अपने पिता के साथ वापस आ गयी।

बारिश = बरसात

Answered by wakiyabegum
6

Explanation:

यादगार बारिश का एक दिन

मैं परीक्षा देने के डर से सुबह उठी, जिसके लिए मैं बिलकुल तैयार नहीं थी। मैंने परीक्षा रद्द करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जैसे-जैसे मैं तैयार हो रही थी, तेज बारिश होने लगी। मैं तैयार होकर अपने पिता के साथ स्कूल गई, और मेरे आश्चर्य का ठिकाना ही नहीं था, जब हमें पता चला कि उस दिन बारिश के कारण स्कूल बंद था।

मैं सातवें आसमान पर थी, अब मुझे परीक्षा उस दिन नहीं देना था। मैं अपने पिता के साथ वापस आ गयी। घर आकर तुरंत मैंने अपनी स्कूल यूनीफॉर्म बदली और अपने घर के कपड़ों में आ गयी और फिर मैं अपने छत पर बारिश में स्नान करने लगी। चूँकि माँ मना कर रही थी, लेकिन हमने एक न सुनी। मुझे बारिश में भीगना बहुत अच्छा लगता है।

मैंने अपने भाई-बहनों के साथ बारिश में खूब मजे किये। हमने कागज की नावें भी बनाईं। जब हम काम कर रहे थे, तब हमने देखा कि मेरी माँ प्याज़ के पकौड़े बनाने वाली थी। उन्होंने उसे मिर्च की चटनी के साथ गरमागरम परोस दिया। हमने बारिश को देखते हुए पकौड़ो का आनंद लिया। यह वास्तव में मेरी सबसे यादगार बारिश के दिनों में से एक था।

I HOPE IT HELPS YOU..

PLEASE MARK ME BRAINLEST..

Similar questions