Hindi, asked by musabzaid68, 10 months ago

बरसात के कारण पानी मोहल्लों में जगह-जगह गड्ढों में भ है यह बताते हुए किसी भी समाचार के संपादक को पत्र लिखिए​

Answers

Answered by shanukumar16372
1

I hope this answer is helping you.

Please mark me brilliant.

Attachments:
Answered by Mrsurajjha01
0

सेवा में,

श्रीमान संपादक जी,

टाइम्स ऑफ इंडिया,

नई दिल्ली।

विषय:- सरकार एवं मुंसिपल्टी का ध्यान हमारी और केंद्रित करने के विषय में पत्र।

महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मै ______ इलाके का एक जागरूक नागरिक हूं, और मै आपसे अनुरोध करता हूं, की आप सरकार एवं मुंसीपल्टी का ध्यान हमारे इलाके की और केंद्रित करने में हमारी सहायता करे, क्यूंकि हमारे इलाके में बरसात के कारण गड्ढों में पानी भर गया है जिससे की मच्छरों का खतरा और ज्यादा हो गया है। जब हम घर से बाहर निकलते है तो हमें बहुत बदबू का सामना करना पड़ता है जिससे बीमारी भी हो सकती है।

आशा करता हूं कि आप हमारी सहायता जरूर करेंगे।

आपकी अति कृपा होगी।

धन्यवाद,

एक जागरूक नागरिक,

____

Similar questions