बरवै किसे कहते हैं दोहा किसे कहते है चोपाई किसे कहते हैं
Answers
Answered by
32
बरवै किसे कहते हैं दोहा किसे कहते है चोपाई किसे कहते हैं
बरवै:बरवै इस असम मात्रिक छन्द में कुल 38 मात्राओं वाले चार चरण होते है| इसके प्रथम और तृतीय चरणों में 12 तथा द्वितीय और चतुर्थ चरणों में 7 मात्राएँ होती है| द्वितीय और चतुर्थ में जगण अथवा तगण के प्रयोग से कविता सरल हो जाती है|
दोहा : दो पद जिसमें होते हैं उसे दोहा कहते हैं और इसमें चरण भी दो होते हैं।
चोपाई: चौपाई में चार चरण होते हैं, प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं तथा चौपाई में जगण और तगण का प्रयोग निषिद्ध माना गया है। साथ ही इसमें अन्त में गुरू वर्ण का ही प्रयोग अनिवार्यरूप से किया जाता है।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13345236
2. दोहा और रोला छंद मिलकर ............. छंद बनता है।
Similar questions
India Languages,
6 months ago
English,
11 months ago