Bravery stories in hindi?
Answers
Answer:
अगर आप के पास हीम्मत और संघर्ष करने का जूनून है तो आप को कभी भी निराश होने की जरुरत नहीं है | कभी – कभी हमारे जीवन मे ऐसा होता है की हम लोग टूट जाते है या डर कर भाग जाते है | यह मानव जीवन ऐसा ही है कभी दुःख और कभी सुख लगा रहता है | लेकिन हममे से बहुत लोग है जो लोग दुःख पड़ने पर भाग जाते है , हम लोगो को इसका डट कर सामना करना चाहिए | यह कहानी सुनकर आप लोग जरुर मोटीवेट होगे |
एक घने जंगल मे एक गधा घास चर रहा था , अभी एक भेड़िया आया और सोचने लगा कितना अच्छा गधा है आज मे इसका सीकार करूँगा और चार – पाच दिन इसका मांस खाऊंगा | गधे ने जब भेड़िया को देखा तो वह बहुत ही ज्यादा डर गया और सोचने लगा की अब मे क्या करू | भेड़िया गधे की तरफ ही जा रहा था , लेकिन गधा डरा नहीं और बहुत ही हीम्मत से काम लिया | भेड़िया जब गधे के पास पंहुचा तो बोला – आज मे तुम्हारा शीकार करूँगा , तो गधे ने बोला मुझको पता है | यह सुनकर भेड़िया बोला तुमको कैसे पता है , गधे ने बोला कल भगवान् जी मैरे सपने मे आये थे उन्होंने ने ही बोला था की कल कल एक बहुत ही दयालु जानवर आकर तुम्हरा शीकार करेगा और तुमको इस दुनिया से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जायेगी |
Explanation: