बस चलाना मुहावरे अर्थ लिखिए
Answers
Answer:
बस चलाना का अर्थ है अपना जोर चलाना
बस चलाना मुहावरे अर्थ लिखिए।
बस चलाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार है :
बस चलाना : अपना जोर लगाना, पूरी कोशिश करना।
वाक्य प्रयोग : मेरा बस चले तो मैं देश के सभी भ्रष्टाचारी नेताओं को जेल में बंद कर दूं।
वाक्य प्रयोग-2 : यह बच्चे लोग इतना शोर करते हैं, मेरा बस चले तो उनके दो दो थप्पड़ लगाऊँ।
व्याख्या :
मुहावरे उन वाक्यो या वाक्यांशों को कहते हैं, जो अपना साधारण अर्थ छोड़कर किसी विशेष अर्थ को प्रकट करते हों। वाक्य में प्रयोग होते समय मुहावरा लिंग, वचन, कारक आदि के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेता है।
मुहावरे और कहावत ऐसे वाक्यांश होते है, अपने मूल शब्दों के अर्थ से अलग कोई विशिष्ट अर्थ प्रकट करते हों। मुहावरों या कहावत का प्रयोग करने से किसी बात को कहने का अंदाज बदल जाता है, और वो बात वजनदार हो जाती है।
#SPJ2
Learn more:
घड़ी-घड़ी का वाक्य मे प्रयोग
https://brainly.in/question/12154134
मन न लगना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखिए?
https://brainly.in/question/36854595