Hindi, asked by paragtambe2696, 6 months ago

(४) बस के अतिरिक्त और कौन से वाहन थल मार्ग वाहन कहलाते हैं?
उत्तर:​

Answers

Answered by shishir303
5

बस के अतिरिक्त रेलगाड़ी, कार, ट्रक, रिक्शा, साइकिल थलमार्ग वाहन कहलाते हैं।

थलवाहन वे वाहन होते हैं, जो कि जमीन पर चलते हैं। सबसे अधिक मात्रा में थलवाहन ही प्रयोग में में लाए जाते हैं। क्योंकि इनको छलाने के लिए विशेष व्यवस्था नहीं करनी पड़ती है। ये वाहन सीधे आबादी सीधे आबादी के संपर्क में आते हैं।

रेलगाड़ी एक ऐसा थल वाहन है, जिसे चलाने को विशेष ट्रैक की जरूरत पड़ती है।

Similar questions