बस की छत पर रखे सामान को रस्सी से क्यों बाँधा जाता है?
Answers
Answered by
94
उत्तर :
बस की छत पर रखे सामान को रस्सी से इसलिए बाँधा जाता हैं क्योंकि जब बस रुकती है तो बस विराम अवस्था में आ जाती है लेकिन बस में रखा सामान जड़त्व के कारण गति अवस्था में ही बने रहने की प्रवृत्ति रखता है और आगे की ओर गति करता है और बस की छत से गिर जाता है या इधर-उधर बिखर जाता है।
इसी प्रकार जब बस अचानक चलती है तो बस गति की अवस्था में आ जाती है लेकिन सामान जड़त्व के कारण इस गति का विरोध करता है तथा पीछे की ओर गति करता हुआ नीचे गिर जाता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
10
Answer:
जब चलती हुई गाडी में अचानक ब्रेक लगाए जाते हैं अथवा एकाएक उसे मोड़ा जाता है तो गति जड़त्व के कारण गाडी की छत पर रखा समान उसी वेग से उसी दिशा में गतिमान रहने का प्रयास करता है। ... अत: बस की छत पर रखे सामान को बाँधकर रखा जाता है।
Similar questions