Hindi, asked by manishchaudhary1061, 1 year ago

बस कंडक्टर के सदानुभूतिपूर्ण और विनम्र व्यवहार की प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम के प्रबंधक को पत्र लिखें। Plz reply fast.....

Answers

Answered by Hansika4871
5

राजेश शेथ,

रूप बिल्डिंग,

१२०, सेवा पथ,

कांदिवली पूर्व।

सेवा में,

अध्यक्ष महोदय,

महाराष्ट्र परिवहन विभाग,

दादर पश्चिम।

माननीय महोदय,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम राजेश है और में कांदिवली में रहने वाला निवासी हूं।

में रोज कांदिवली से अंधेरी बस में प्रवास करता हूं, २९० नंबर वाली बस ,सुबह ६:३० की मेरी रोजवाली सवारी है। इस पत्र के माध्यम से में इसी बस के कंडक्टर की कर्तव्य निष्ठा का सराहना करना चाहता हूं। रामलाल जी बहोत प्यारे और निर्मल स्वभाव के आदमी है। वह उनकी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से पार पड़ते है। बच्चो, बुधो तथा महिलाओं के साथ वह अच्छी बात करते है और किसिके ऊपर चिल्लाते नहीं। मुझे रामलाल जी की यह बाते अच्छी लगती है। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।

आपका आज्ञाकारी,

राजेश।

Similar questions