Hindi, asked by pandurangp366, 10 months ago

बस कंडक्टर क्या लेकर लौटा था​

Answers

Answered by chichucgiii
4

Explanation:

gujarati-class 9th

lession no-3

Attachments:
Answered by shishir303
0

बस कंडक्टर क्या लेकर लौटा था​ ?

बस कंडक्टर एक खाली बस और बच्चे के लिए दूध की बोतल लेकर लौटा था।

लेखक हजारी प्रसाद द्विवेदी 'क्या निराश हुआ जाए' पाठ में बताते हैं कि वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक बस में जा रहे थे। अचानक रास्ते में बस खराब हो गई। रास्ता सुनसान था। लोगों को डर लगने लगा। अचानक बस में से एक साइकिल निकालकर बस का कंडक्ट उस साईकिल पर सवार होकर चला गया। थोड़ी देर बाद जब वह लौटा तो उसके साथ एक खाली बस और उसके हाथ में दूध की बोतल थी। ये दूध यात्रियों के उन छोटे बच्चों के लिए जो भूख से बिलख रहे थे।

लेखक का कहना था कि इंसानियत अभी भी जिंदा है।

#SPJ3

◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌◌

कुछ और जानें...

'बस की यात्रा’ पाठ की लेखन शैली क्या है? यहाँ लेखक ने किन दुव्र्यवस्थाओं को उजागर किया है?

https://brainly.in/question/20132227

बस की यात्रा इस प्रस्तुत पाठ में बस कहां खराब हुई थी।

https://brainly.in/question/19382903

Similar questions