बस कंडक्टर से वार्तालाप का संवाद लेखन लिखिए।
Answers
Answer:
यात्री : भैया, कितना समय लग जाएगा घंटा घर पहुँचने में ?
बस कंडक्टर : घंटा घर पहुँचने में पन्द्रह-बीस लग जायेंगे उसके बात पन्द्रह-बीस मिनट का रास्ता है । लेकिन, भाई पहले बस यहाँ से भरेगी उसके बाद चलेगी और बस भरने में करीब दस-पंद्रह मिनट तो लग ही जायेंगे ।
यात्री : ठीक हैं भैया एक टिकट काट देना घंटा घर तक का।
बस कंडक्टर : अरे भाई, खुले पैसे दो कहाँ सुबह-सुबह यह सौ रूपये का नोट पकड़ा रहे हो ।
यात्री : भाई खुले पैसे तो नहीं हैं ।
बस कंडक्टर : कोई नहीं, अभी बस चलने में कुछ समय बाकी है । आप इतने पैसे खुलवा लाइए किसी दुकान से ।
यात्री : भैया कहीं खुले पैसे नहीं मिले । आप ही देख लीजिये ना।
बस कंडक्टर : अब इस समय सुबह-सुबह मैं भी कहाँ से लाऊँ भैया खुले पैसे ?
यात्री : आप ऐसा करें सबके टिकट काट लें । उसके बाद आखरी में मेरा टिकट काट देना । तब तक आप के पास भी खुले पैसे इकट्ठे हो जायेंगे