Hindi, asked by rakeshroshan61657, 5 months ago

बस कंडक्टर त्यवर में उसकी कथनी और करनी का भेद किस प्रकार प्रकट हुआ ​

Answers

Answered by pradummyakumar
0

Answer:

बस कंडक्टर के चरित्र की प्रमुख विशेषता कर्तव्य-पालन एवं दया-भावना थी | उसने इंसानियत का उदाहरण प्रस्तुत किया| लेखक अपने परिवार-सहित रात में बस यात्रा कर रहा था| बस एक ऐसे स्थान पर बस खराब हो गई, जहाँ से 10 मील तक कहीं गाँव व आबादी नहीं थी| रात के 10 बजे थे| कंडक्टर-बस के ऊपर रखी एक साईकिल लेकर गया| कंडक्टर बिना किसी से कुछ कहे बस अड्डे से दूसरी बस लेने चला जाता है| नई बस लेकर आते समय वह एक लोटे में पानी और थोड़ा दूध भी लेकर आता है| उसने लेखक से कहा कि मुझसे बच्चों का रोना देखा नहीं गया इसलिए यह सब लाया हूँ| उसके इस व्यवहार से लेखक बहुत प्रभावित हुआ| उसे लगा कि अभी दया-भाव और मनुष्यता जीवित है|

Similar questions