Hindi, asked by buster18, 1 year ago

बस के कंडक्टर के दुर्व्यवहार को बताते हुए डिपो के प्रबंधक को पत्र लिखिए

Answers

Answered by aaru84
8
ye dipo ko nahi Delhi parivahan Nigam ko h aap mid ka matter same rakh ke address change kr skte ho
Attachments:
Answered by Priatouri
8

सेवा में,

प्रबंधक महोदय,

दिल्ली परिवहन निगम,

नई दिल्ली - 110085

22.09.2019

विषय:  बस कंडक्टर के दुर्व्यवहार पर I

महोदय,

कल जब मैं तिलक नगर से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही बस में चढ़ी तब टिकट मांगने पर कंडक्टर ने मुझे टिकट ना दी और पैसे लेकर रख लिए I जब ऐसा करने का कारण मैंने कंडक्टर से पूछा तो वह मुझ पर चिल्लाने लगा और और मुझे गालियां देने लगा I शायद उसने शराब पी रखी थी I उसका नाम राजपाल यादव हैं और वह वाहन संख्या डी एल 7890 रूट तिलक नगर से नई दिल्ली पर कार्यरत हैं I

कृपया कर इस कंडक्टर की जांच की जाए और उसे दंड दिया जाए ताकि वह किसी भी अन्य यात्री के साथ ऐसा दुर्व्यवहार ना कर सके I

धन्यवाद

भवदीय

प्रिया जोशी

तिलक नगर

Similar questions