Hindi, asked by subhangidebnath, 10 months ago

बस किस के योग्य थी और क्यों चैप्टर 3 बस की यात्रा

Answers

Answered by Cutiee00
4

Answer:

mark my ans as brainliest I really need it

Explanation:

उस बस को कुछ परेशानी हो सकती है क्योंकि वह बहुत पुरानी हो चुकी है वृद्ध हो चुकी है। यह बस पूजा के योग्य थी। क्योंकि इसमें बहुत सारे लोगों को अपनी मंजिल पर पहुँचाया था, बहुत ज्यादा सफर तय किया था इसलिए यह बस पूजा के योग्यनीय थी।

Answered by franktheruler
0

बस पूजा के योग्य थी क्योंकि बस बूढ़ी हो चुकी थी उसने असंख्य लोगो को अपनी मंजिल पर पहुंचाया है

  • एक बार लेखक अपने चार मित्रों के साथ बस से जबलपुर जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए अपनी यात्रा बस से शुरु करने का निर्णय लेते हैं किन्तु कुछ लोग लेखक को इस बस से सफर न करने का परामर्श देते हैं परंतु उनकी सलाह न मानते हुए लेखक उसी बस से जाने का फैसला लेते हैं । जब लेखक बस में बैठे तो बस की हालत देखकर लेखक हंसते हुए बस को पूजा के योग्य बताया।

  • बस की नाजुक हालत देखकर लेखक की आँखों में बस के प्रति श्रद्धा के भाव उमड़ आते हैं।
  • बस की इंजन के स्टार्ट होते ही लेखक की ऐसा लगा कि जैसे पूरी बस ही इंजन हो। बस की सीट पर बैठ कर वह सोचता है वह सीट पर बैठा है या सीट उसपर।
  • लेखक बस की सीट को देखकर कहता है कि यह बस अवश्य गांधीजी के असहयोग आन्दोलन के समय की बस है क्योंकि बस के सारे पुर्जे एक दूसरे के साथ असहयोग कर रहे थे।

#SPJ2

Similar questions