Hindi, asked by krishnajatav423, 8 months ago

बस को देखकर लेखक ने जो व्यंग्य बात कही है उन्हें अपनी शब्दो मे लिखिए​

Answers

Answered by bhatiamona
4

बस को देखकर लेखक ने जो व्यंग्य बात कही है उन्हें अपनी शब्दो मे लिखिए​ :

उत्तर : बस की हालत देखकर लेखक को हंसी आती है वह कहते है बस तो पूजा जरने के योग्य है| बस बहुत पुरानी और जर्जर थी। लेखक ने उसकी दशा पर मजाक किया है कि उसे देखकर उसे दूर से प्रणाम करना ही ठीक लगा। उस पर सवार होने की हिम्मत नहीं | बस में सीट और बॉडी की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि बस के अंदर असहयोग चल रहा था। दोनों एक-दूसरे से अलग हो जाना चाह रहे थे।

बस की यात्रा हरिशंकर परसाई जी द्वारा लिखी गई है| इस पाठ में कवि ने यातायात की दुर्व्यवस्था  का वर्णन किया गया है| एक बार लेखक अपने चार मित्रों के साथ बस से सफर करने का फैसला लेते है| कुछ लोग उन्हें मना करते है लेकिन वह किसी की बात नहीं मानते |

Similar questions