बस की यात्रा हरिशंकर परसाई द्वारा रचित एक व्यंग्य है । आप भी एक छोटा सा व्यंग लिखने का प्रयास कीजिए , जो इस कोरोना काल से संबंधित हो ।
Answers
Answered by
10
कोरोना काल से संबंधित व्यंग :
कोरोना काल के समय आज मानवता , इंसानियत सब खत्म हो चुकी है | कोरोना महामारी के चलते हुए लोगों ने असहयोग आंदोलन अपना लिया | आज के समय मनुष्य एक दूसरे का सहयोग नहीं कर रहे है | किसी के साथ कोई मतलब नहीं रख रहे है | किसी की मदद के लिए नहीं आ रहे है | आज इंसान , इंसान से डर रहा है | अपनों का साथ छोड़ रहे है |
महामारी के नाम पर लोग एक दूसरे का फायदा ले रहे है | चोर-बाजारी बढ़ती जा रही है | लोग मदद करने की बजाय उनका फायदा ले रहे है |
Similar questions