Hindi, asked by patilkanchan518, 10 months ago

बस की यात्रा इस प्रस्तुत पाठ में बस कहां खराब हुई थी​

Answers

Answered by shishir303
10

‘बस की यात्रा’ पाठ में बस अनेक जगह पर कई बार खराब हुई। सबसे पहले बस तब खराब हुई जब पेट्रोल की टंकी में छेद हो गया और ड्राइवर ड्राइवर ने बाल्टी में पेट्रोल डालकर इंजन में पहुंचाकर बस को चलाना आरंभ किया। दोबारा बस फिर खराब हो गई और तब इंजन खोला गया और उसमें कुछ मरम्मत करने के बाद किसी तरह बस चली। एक पुलिया के ऊपर पहुंचकर बस का एक टायर पंचर हो गया। उसके बाद किसी तरह टायर बदला गया और बस फिर चल पड़ी इस तरह बस की यात्रा पाठ में बस तीन जगह खराब हुई।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

‘बस की यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

बस की यात्रा’ पाठ की लेखन शैली क्या है? यहाँ लेखक ने किन दुव्र्यवस्थाओं को उजागर किया है?

https://brainly.in/question/20132227

═══════════════════════════════════════════

ऐसा जैसे सारी बस ही इंजन है और हम इंजन के भीतर बैठे हैं।" लेखक को ऐसा क्यों लगा?  

https://brainly.in/question/9968640

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions